Indira Rasoi Yojana 2023: 17 रूपये में भरपेट मिलेगा खाना, इंदिरा रसोई योजना

Indira Rasoi Yojana 2023: राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2023 राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने 20 अगस्त 2020 का दृढ़ संकल्प कोई भी भूखा नहीं सोए लिया था। और साथ में राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की इस योजना में प्रदेश भर के 213 नगर निकायों में 398 सहयोग की स्थापना कार्य योजना की शुरुआत की गई थी। अब फिलहाल वर्तमान में रसोइयों की संख्या 870 हो चुकी है। इस योजना का उद्देश्य है कि राज्य के गरीब एवं वंचित लोगों को बहुत कम कीमत पर अच्छा और पौष्टिक भोजन पर्याप्त हो सके।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस थाली के मात्र ₹17 देने होंगे कोई भी राजस्थान राज्य का नागरिक है तो वह कम कीमत पर भोजन कर सकते हैं। हम आगे आपको बताएंगे कि इंदिरा रसोई योजना से संबंधित सभी जानकारियों को नीचे विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैं।

Indira Rasoi Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान राज्य सरकार ही इंदिरा रसोई योजना का संपूर्ण कार्य संचालन का खर्च उठाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत भोजन करने वाले व्यक्ति लाभार्थी को खाने के लिए ₹8 देने होते हैं।
  • जो कोई भी व्यक्ति इंदिरा रसोई योजना का संचालन कर रहा है उससे राज्य सरकार की द्वारा प्रत्येक थाली पर ₹17 की सब्सिडी दी जाती है।
  • इंदिरा रसोई योजना में हम सम्मान पूर्वक बैठकर अच्छी व्यवस्था के साथ आसानी से भोजन कर सकते हैं।
  • राजस्थान सरकार ने प्रतिवर्ष 100 करोड रुपए का बजट इंदिरा रसोई योजना के लिए निर्धारित किया है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य है राज्य में प्रतिदिन 1. 34 लाख गरीब व्यक्तियों और हर साल 4.87 करोड़ लोगों को भरपेट भोजन मिल सके।
    राज्य सरकार ने स्थानीय संस्थाओं को सुचारू रूप से कहा है कि वह हमारे साथ सेवा भाव काम करें।
  • राजस्थान इंदिरा रसोई योजना की थाली में मुख्य रूप से प्रति थाली 100 ग्राम दाल सौ ग्राम सब्जी 250 ग्राम चपाती और अचार सम्मिलित है।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक रसोई की रियल टाइम ऑनलाइन मॉनिटरिंग करती है साथ ही एस एम एस गेटवे सुविधा के द्वारा योजना के लाभार्थियों से योजना के बारे में फीडबैक लिया जाता है ताकि इस योजना को और भी अच्छा बना सके।
  • इसकी जांच करने के लिए राज्य सरकार की राज्य जिला स्तरीय समिति द्वारा भोजन का निरीक्षण व गुणवत्ता जांच की जाती है।
  • यदि कोई भी व्यक्ति इंद्र रसोई योजना के अनुसार संचालन करता है तो उसे राज्य सरकार 5 लाख रुपए और 3 लाख रुपए की मदद करती है।
  • इंदिरा रसोई योजना का दोपहर का भोजन का समय प्रातः 8;30 बजे से मध्य 1:00 बजे तक और रात्रि में भोजन का समय 5:00 बजे से 8:00 बजे तक उपलब्ध कराया जाता है।
  • यदि किसी को आवश्यकता हो तो राज्य सरकार एक्सटेंशन काउंटर द्वारा भी भोजन वितरण करा सकती हैं।

Indira Rasoi Yojana कार्यान्वयन

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प कोई भी भूखा नहीं सोए के तहत इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की गई। इस योजना का संपूर्ण कार्य संचालन नगर के विकास एवं आवश्यक स्वायत्त शासन विभाग द्वारा किया गया है। इस विभाग के द्वारा रोज मॉनिटरिंग एम समीक्षा की जाती हैऔर सरकार का सख्त आदेश है कि कोरोना जैसी महामारी के समय में इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत कामगार प्रवासी मजदूरों शहरी गरीबों जरूरतमंदों को भोजन वितरण एवं केंद्र राज्य चिकित्सा विभाग के द्वारा सैनिटाइजर मास्कआदि प्रदान किए गए हैं।नियमों के अनुसार रसोइयों में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन रसोइयों में काम करने वाले की समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी।

राजस्थान इंदिरा रसोई योजना में सहयोग कैसे करें

  • यदि कोई भी व्यक्ति संस्था कॉर्पोरेट फॉर्म राजस्थान इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं तो वह मुख्यमंत्री सहायता कोष अथवा रजिस्टर्ड स्तरीय इंदिरा रसोई बैंक के खाते में दान देकर कर सकते हैं ।
  • इंदिरा रसोई योजना में यदि कोई औद्योगिक व्यापारिक संस्थान योजना के लिए सहयोग में मदद करना चाहते हैं तो वह सीएसआर फंड के द्वारा भी कर सकते हैं ।इसके अलावा औद्योगिक व्यापारिक संस्थान इंदिरा देवी की संपूर्ण संचालन का उत्तरदायित्व आप ले सकते हैं ।
  • यदि आप अपने परिवार के सदस्यों से संबंधित सालगिरह जन्म दिवस एवं अन्य किसी समारोह से संबंधित दोपहर रात्रि का भोजन भी इंदिरा रसोई योजना से आयोजित कर सकते हैं।
  • समारोह आदि में आने वाले लोगों के लिए भोजन निशुल्क दिया जाएगा।
  • यदि कोई भी इंदिरा रसोई योजना में भाग लेता है तो रसोई के मालिक के द्वारा उसका नाम आज का भोजन श्री….. द्वारा……………….. कारण से प्रायोजित है के डिस्प्ले बोर्ड में प्रदर्शित किया जाएगा।
  • प्रयोजन भुगतान राशि इंदिरा रसोई योजना बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।

Contact Details

सहायता हेतु इंदिरा रसोई योजना का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर: 1800-1806-127
Address (पता): स्वायत्त शासन भवन, जी-3, राजमहल रेजिडेंशियल एरिया, सिविल लाइन्स रेलवे क्रासिंग के पास, जयपुर
टेलीफ़ोन नंबर: 0141-2226712/11
0141-226712
ईमेल आईडी:

श्री नरेश कुमार गोयल, स्टेट नोडल ऑफिसर
अशोक कुमार मीणा

indirarasoi.lsg@rajasthan.gov.in

ashokmeena88.doit@rajasthan.gov.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top