Rajasthan Gram Panchayat Work Report 2023| ग्राम पंचायत में कौनसे कार्य हो रहे है ऐसे करे चेक?

Rajasthan Gram Panchayat Work Report: सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए अनेक कार्य किए जाते हैं जैसे स्कूल भवन का निर्माण, जल निकासी, सड़क निर्माण, नलकूप लगवाना आदि। भारत सरकार इन सभी कार्यों की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग को देती है। सभी पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी होती है कि वह ग्रामीण इलाकों में किए गए विकास के दौरान खर्चों की लिस्ट बनाकर भारत सरकार को प्रदान करें। लेकिन अक्सर सरकार को फर्जी रिपोर्ट बनाकर भेज दी जाती है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब आप आसानी से घर बैठे पंचायती राज विभाग की रिपोर्ट को देख सकते हैं जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

Rajasthan Gram Panchayat से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां

1-  कुल जिला परिषदें  33
 2-  कुल पंचायत समितियां  352
 3-  कुल ग्राम पंचायतें  11,283
 4-  औसत ग्राम पंचायतें प्रति पंचायत समिति  32
 5-  औसत पंचायत समिति प्रति जिला परिषद  11
 6-  कुल प्रशिक्षण केन्द्र  5
 7-  प्रशिक्षण क्षमता  250
 I-   जिला प्रमुख  33
 II-   प्रधान  352
 III-   जिला परिषद सदस्य  1,014
 IV-   पंचायत समिति सदस्य  6,236
 V-   सरपंच  11,320
 VI-   वार्ड पंच  1,07,707

eGramSwaraj की Contact details

कई बार ऐसा हो सकता है कि ग्राम पंचायत अथवा पंचायती राज विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से संतुष्ट नहीं होते हैं। अगर ऐसा है तो आप अपनी समस्या को नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर दर्ज कर सकते हैं अथवा ईमेल आईडी पर आप अपनी समस्या को लिखकर भेज सकते हैं। ऐसे आपकी समस्या का कुछ ही समय में समाधान किया जाएगा।

Address Ministry of Panchayati Raj Government of India Eleventh Floor, J.P. Building, Kasturba Gandhi Marg, Connaught Place, New Delhi-110001
Email-ID egramswaraj[at]gov[dot]in
Joint Secretary Email-ID ap[dot]nagar[at]gov[dot]in

राजस्थान ग्राम पंचायत Contact details

नोडल अधिकारी: श्री घनश्‍याम शर्मा पद: शासन उप सचिव एवं उपायुक्त (द्वितीय) ईमेल आईडी (rajpr.dsadm1@rajasthan.gov.in)
Contact Number 0141-2227260 / आई.पी.फोन 22452 Telephone: 0141-2227229,
Nodal Officer : Sh.Babulal Verma, PD Cum DS (M&E) pdme2k.rdd[at]rajasthan[dot]gov[dot]in

राजस्थान ग्राम पंचायत वर्क रिपोर्ट को ऑनलाइन कैसे देखें?

ग्राम पंचायत की वर्क रिपोर्ट चेक करने के लिए हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स दे रखे हैं जिन्हें आप ध्यान से फॉलो करें।

  • ग्राम पंचायत वर्क रिपोर्ट को ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज के अंदर आपको वार्षिक रिपोर्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वार्षिक रिपोर्ट की एक लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इस लिस्ट के अंदर आपको जिस वर्ष के रिपोर्ट चेक करना है उसके सामने दिए गए पीडीएफ फाइल के आइकन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद वार्षिक रिपोर्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप ओपन करके चेक कर सकते हैं।

E-Gram Swaraj App पर रिपोर्ट कैसे चेक करें?

ई ग्राम स्वराज एप के माध्यम से रिपोर्ट चेक करने की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई ग्राम स्वराज ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें।
  • इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • राज्य का चयन करने के बाद अपने जिला पंचायत की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद क्षेत्र पंचायत और वित्तीय वर्ष की जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर वार्षिक रिपोर्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप ई ग्राम स्वराज ऐप के माध्यम से वार्षिक रिपोर्ट डाउनलोड और चेक कर पाएंगे।

Official Website – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top