Realme-Redmi को टक्कर देने आ रहा सस्ते वाला Moto G84 5G फोन, 1 सितंबर को होगा इंडिया में लॉन्च

Moto G84 5G: मोटरोला कंपनी के द्वारा साल 2023 में 1 सितंबर के दिन अपना 5G मोबाइल मोटो जी 84 को लांच किया जाएगा। मोटरोला कंपनी के द्वारा ऑफिशियल तौर पर इस मोबाइल को लॉन्च करने की तारीख से पर्दा उठा लिया गया है। कंपनी के द्वारा इंटरनेट पर मोबाइल की फोटो और इसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान कर दी गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, यह मोबाइल तकरीबन ₹20000 में प्राप्त हो जाएगा।

Moto G84 5G भारत में कब लॉन्च होगा

विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरोला कंपनी के द्वारा लांच किया गया मोटो g84 5G मोबाइल हमारे देश में साल 2023 में 1 सितंबर के दिन लांच कर दिया जाएगा। अभी के समय में फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर भी इस मोबाइल के पेज को लाइव कर दिया गया है, जहां पर आप मोबाइल की फोटो और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Motorola G84 5G की विशेषताएं

14 5G Bands
6.55″ 120Hz pOLEDDisplay
12GB RAM + 256GB Storage
50MP OIS Camera
33W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : मोबाइल की स्क्रीन के बारे में बात करें तो मोबाइल में आपको 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले प्राप्त होता है, जिसका रिफ्रेश रेट
120 है।

रैम मैमोरी : मोबाइल में आपको 12gb का रैम प्राप्त हो जाता है और इंटरनल स्टोरेज आपको 256 जीबी का मिलता है। वही ऐसी भी संभावना है कि मोबाइल को 8GB रैम और 6GB रैम मेमोरी में भी लॉन्च किया जाएगा।

बैटरी : प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मोबाइल में आपको 5000 वोट की बैटरी प्राप्त होगी, जो की 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैमरा : आपको इस मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्राप्त हो जाता है और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी आपको मिल जाता है। मोबाइल में सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

14 5जी बैंड्स : मोटरोला कंपनी के द्वारा मोटो जी84 को 14 5जी बैंड्स से लेस करके मार्केट में उतारा जाएगा।

New Maruti Suzuki Swift Design: Auto सेक्टर में धिंगाना करने आ रही है न्यू Maruti Swift, स्पोर्टी लुक और 40 kmpl का शानदार माइलेज देख Creta की हालत होगी ख़राब

Leave a Comment