Jailer Box Office: इस बार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4 बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुईं। फैंस इन चारों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इनमें से दो फिल्में न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी चर्चा में हैं। सनी देओल की ‘गदर 2’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है, लेकिन गदर 2 या जेलर जैसी छाप नहीं छोड़ पा रही है। इसके साथ ही आपको बता दें कि, साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीट चुकी हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाई हैं।
15 अगस्त को ‘भोला शंकर’ 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई. इन 4 बड़े स्टार और बड़े बजट की फिल्मों पर हावी है रजनीकांत की ‘जेलर’ प्रिज़नर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 48.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 25 करोड़ रुपये की कमाई की.
‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6
बता दें कि, अभिनेता रजनीकांत अभिनित जेलर ने तीसरे दिन 34 करोड़ रुपये, चौथे दिन 42 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म जेलर ने छठे दिन करीब 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके साथ ही रजनीकांत अभिनीत फिल्म जेलर ने पूरे भारत वर्ष में अब तक करीब 216 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया हैं। वहीं, दुनियाभर में इसने 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन पर कर लिया हैं।
‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारत में ‘जेलर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की OMG 2 से प्रभावित हुआ है। गदर 2 ने 5 दिनों में 228.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि अक्षय कुमार की फिल्म ने 5 दिनों में 73.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इन सबके पीछे चिरंजीवी की फिल्म चल रही है।
‘भोला शंकर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5
चिरंजीवी की फिल्म ‘भोला शंकर’ ने 15 अगस्त को सिर्फ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 16.25 करोड़ रुपये की कमाई की. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 27 करोड़ रुपये हो गया है। ‘भोला शंकर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई।