Optical Illusion: हेलो दोस्तों जैसे कि हम जानते हैं, सोशल मीडिया पर आजकल पजल क्विज ऑप्टिकल इल्यूजन पहेलियां आदि तस्वीरें देखने को मिलती है। ऑप्टिकल इल्यूजन की यह खूबी होती है, कि यह तस्वीर हमारी आंख और दिमाग को धोखा देने में माहिर होती है। यह तस्वीर हमें विश्वास दिलाती है, कि हमें जो दिखता है वाही सच्चाई है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। आपके आंख और दिमाग का टेस्ट करने के लिए हम आपके लिए एसी तस्वीर लेकर आए हैं। जिससे आपकी आंखों दिमाग की कसरत होगी, तो पेश आपके सामने आज की यह तस्वीर……
क्या ढूंढना है
आपको यहां पर तस्वीर दिखाई दे रही है, इस तस्वीर में भालू खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। आपको इस तस्वीर में से और भी जानवर देख कर बताना है। किस में कौन-कौन से जानवर छुपे हुए हैं। यदि आपने यह बता दिया तो आप हमारे आज के चैलेंज के विजेता बन जाएंगे और इससे यह भी पता चलेगा कि आपकी आंखें और दिमाग बहुत तेज है, तो जल्दी से ढूंढना शुरू कर दीजिए आपके पास में केवल 20 सेकंड का समय है अगर आपने 20 सेकेंड के अंदर इस तस्वीर में से बता दिया कि कौन-कौन से जानवर है, तो आप जीनियस कहलाएंगे।
क्या है सही जवाब
आपने 20 सेकेंड के अंदर इस तस्वीर में से सभी जानवर ढूंढ लिए हैं। 100 में से 10 लोग ही इस तस्वीर को हल कर पाए होंगे बाकी 90% लोग फेल हो चुके होंगे। जो लोग इस चैलेंज को जीत चुके हैं वह आज के हमारे चैलेंज के विनर बन चुके हैं। उन लोगों का दिमाग और आंखें बहुत ही तेज है। जो लोग इस तस्वीर को हल नहीं कर पाए हैं। वह निराश ना हो कि हम आपकी सहायता करेंगे।
आपको इस तस्वीर में भालू तो दिखाई दे रहा है। साथ ही इसके अंदर कुत्ता बिल्ली चमगादड़ बंदर गिलहरी आदि जानवर भी शामिल है। अब इसकी सहायता से आप फिर से कोशिश कर सकते हैं। कोशिश करने से आप भी हमारी इन चैलेंज को हल करना सीख जाएंगे।